Truecaller App की मदद से Unknown नंबर का डिटेल्स कैसे पता करे ?



Truecaller एक ऐसा महत्वपुर्ण ऐप हैं जिससे हमारा दैनिक जीवन और भी आसान हो गया हैं, क्युकी इस ऐप के माध्यम से हम किसी भी unknown नंबर का डिटेल्स पता कर सकते हैं | जैसा की हम जानते हैं कभी-कभी जब unknown नंबर से मिस्ड कॉल्स आते हैं हमको पता नहीं होता की नंबर किसका हैं और ये कॉल कहां से आया हैं, तब हम truecaller के माध्यम से उस unknown नंबर का नाम, location तथा अड्रेस जान सकते हैं| इसके इलावा कभी-काबर हम प्रैंक कॉल्स से बहुत परेशान हो जाते हैं, इस परेशानी को दूर करने के लिए truecaller के ज़रिये आप उस नंबर को block भी कर सकते हैं| इस लेख में आज हम आपको बताएंगे की Truecaller App की मदद से Unknown नंबर का डिटेल्स कैसे पता करे ?

Truecaller App की मदद से Unknown नंबर का डिटेल्स कैसे पता करे ?


चरण 1:

सबसे पहले truecaller ऐप को open  करे|
अगर आपके फ़ोन पे पहले से truecaller नहीं हैं तो आप truecaller की website से भी sign in कर सकते हैं,या फिर अपने android फ़ोन पर  इनस्टॉल करके register कर सकते हैं|
Truecaller को अपने android फ़ोन पर कैसे इनस्टॉल करते हैं,जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे|
 Truecaller App कैसे इनस्टॉल करे Android फ़ोन पे ?
Screenshot 20170824 114032 169x300

चरण 2:

अब सर्च ऑप्शन में क्लिक करके उस unknown नंबर को टाइप करे|

सर्च करने के बाद आपको उस इंसान का नाम और अड्रेस दोनों दिख जाएगा|
Screenshot 20170824 115349 169x300

चरण 3 :

अब अगर आप उस नंबर को block करना चाहते हो तो आपको सर्च ऑप्शन के ठीक राइट तरफ एक shield icon दिखेगा, वहां क्लिक करने क बाद एक block का पेज खुलेगा जिसके एकदम निचे आपको एक plus icon दिखेगा, वहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। 
  • block an sms sender name,
  • block a number series,
  • and block a number 
Untitled design

चरण 4 :

Unknown नंबर को block करने के लिए ‘block a number’ पर क्लिक करे| पेज खुलने के बाद उस unknown नंबर को टाइप कर लीजिये और block ऑप्शन पर क्लिक करके नंबर को ब्लॉक कर दीजिये|
2 6
तो दोस्तों यह था एक आसान तरीका जिससे आप truecaller की मदद से किसी भी unknown नंबर का डिटेल्स पता कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उस नंबर को block भी कर सकते हैं|

Disclaimer: All My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify Me So That It Can Be Removed. This site does not store any files on its server. All contents are provided by non-affiliated third parties.

Pro Copyright © 2022 

SMILING HACKER